सागर / कोचिंग जा रहे दो छात्रों को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर; गुस्साए लोगों ने कार को लगाई आग

शहर के मोतीनगर थाना क्षेत्र शुक्रवार को दोपहर में घर से कोचिंग जा रहे दो छात्रों को चालक ने तेज गति व लापरवाही से कार चलाकर कुचल दिया। घटना से गुस्‍साए लोगों ने कार में आग लगा दी। गंभीर रुप से घायल दोनों छात्रों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद दो युवक कार छोड़कर भाग गए। 


जानकारी के मुताबिक, बल्लभनगर वार्ड निवासी भूपेंद्र सूर्यवंशी (16) और नमन यादव (16), दोनों ज्वाय चैंपियन स्कूल में पढ़ाई करते हैं। वह दोपहर बाद घर से काेचिंग के लिए निकले थे। रोड साइट से लगी चाट की गुमटी पर दोनों पानीपुरी खाने लगे। इस दौरान पीछे से तेज गति से आ रही कार ने दोनों छात्रों को टक्‍कर मारकर कार चाट की गुमटी से टकरा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों छात्र कार के नीचे आ गए थे। लोग उन्हें फौरन निकाल कर निजी अस्पताल ले गए। इस दौरान घटना से गुस्साए लोगों ने कार में आग लगा दी।


पुलिस ने फायर ब्रिगेड बुलाकर आग बुझाई 
घटना की सूचना मिलते ही मोतीनगर थाना प्रभारी सतीश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाकर कार में लगी आग पर काबू पाया गया, कार पूरी तरह से जल गई है। नमन के भाई मनाेज के मुताबिक कार को घटना के समय वल्लभ नगर वार्ड निवासी नीतिन करोसिया चला रहा था, उसके साथ रिषभ कनौजिया कार में बैठा था।



Popular posts
सियासी घमासान / बेंगलुरु में बागियों से मिलने गए जीतू पटवारी को पुलिस ने हिरासत में लिया, छूटने पर बोले- क्या दोस्तों से मिलना गुनाह है?
सियासत / सिंधिया के खिलाफ जमीन से जुड़े दो मामलों की जांच ईओडब्ल्यू ने शुरू की, दोनों मामले सबूत के अभाव में हुए थे खत्म
कोरोनावायरस / ईरान में 26 की मौत; जापानी शिप पर फंसे 119 और चीन के वुहान से 76 भारतीय दिल्ली लाए गए
भोपाल में सिंधिया शो / ज्योतिरादित्य बोले- प्रदेश में दो ही नेता कार में एसी नहीं चलाते, एक शिवराज-दूसरा मैं; हम एक और एक दो नहीं, ग्यारह हैं