दतिया / रतनगढ़ माता मंदिर की बनेगी वेबसाइट ऑनलाइन दान भी कर सकेंगे श्रद्धालु

विंध्यांचल पर्वत पर विराजमान श्री रतनगढ़ माता मंदिर के नाम से जिला प्रशासन वेबसाइट बनाएगा। इस वेबसाइट पर कोई भी दानदाता कहीं से भी किसी भी स्थान से ऑनलाइन अपने सामर्थ्य अनुसार भेंट कर सकेगा। इस संबंध में कलेक्टर रोहित सिंह ने एसडीएम राकेश परमार को जल्द वेबसाइट बनाकर जारी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा 15 दिन के अंदर पूरे रतनगढ़ मंदिर परिसर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के निर्देश भी दिए।



बुधवार को कलेक्टर सिंह ने रतनगढ़ माता मंदिर पर निरीक्षण कर वहां चल रहे निर्माण कार्यों को देखा। निरीक्षण में सामने आया कि रतनगढ़ माता मंदिर और कुंअर बाबा का निर्माणाधीन मंदिर का कार्य दो साल से बंद है। कलेक्टर ने अफसरों से सवाल जवाब किए और एक महीने के अंदर पुन: काम शुरू कराकर शीघ्र निर्माण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर ठेकेदार काम नहीं करता है तो उसे ब्लैक लिस्टेड की कार्रवाई करें।



महिला एवं बाल विकास अधिकारी महेंद्र सिंह अंब ने मंदिर प्रांगण में महिला टॉयलेट की समस्या बताई। जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम से कहा कि महिला श्रद्धालु हजारों की तादाद में आती हैं और काफी दूर से आती हैं। इसलिए जगह-जगह टॉयलेट रखवाएं। कलेक्टर ने मंदिर परिसर में रात्रि विश्राम के लिए अलग से विशाल कक्ष बनवाने के भी निर्देश दिए। साथ ही मंदिर की सीढ़ियों के बीच में विश्राम के लिए अलग से चबूतरे बनवाने के लिए कहा।



Popular posts
छतरपुर / शादी से 3 दिन पहले प्रेमिका ने प्रेमी के साथ फांसी लगाकर जान दी
हांगकांग / अर्थव्यवस्था को मंदी से उबारने के लिए 70 लाख नागरिकों को 92 हजार रुपए नकद देगी सरकार
सियासत / सिंधिया के खिलाफ जमीन से जुड़े दो मामलों की जांच ईओडब्ल्यू ने शुरू की, दोनों मामले सबूत के अभाव में हुए थे खत्म
भोपाल में सिंधिया शो / ज्योतिरादित्य बोले- प्रदेश में दो ही नेता कार में एसी नहीं चलाते, एक शिवराज-दूसरा मैं; हम एक और एक दो नहीं, ग्यारह हैं
एमपी / स्पीकर ने 22 विधायकों को जारी किया नोटिस; शुक्रवार को छह, शनिवार को सात और बाकी विधायकों को रविवार को बुलाया