छतरपुर / शादी से 3 दिन पहले प्रेमिका ने प्रेमी के साथ फांसी लगाकर जान दी

बमीठा थाना क्षेत्र की चंद्रनगर पुलिस चौकी के ग्राम बाहरपुरा में एक प्रेमी जोड़े ने नहर किनारे स्थित खेत पर लगे आम के पेड़ से एक साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। चंद्रनगर चौकी पुलिस ने केस कायम कर शवों का पीएम कराया।



ग्राम बाहरपुरा निवासी भैरों पटेल की 18 वर्षीय पुत्री सुषमा पटेल की 11 फरवरी को शादी होनी थी। घर में विवाह की तैयारियां चल रही थीं। जबकि सुषमा पटेल इस शादी से खुशी नहीं थी। उसका गांव के ही 20 वर्षीय युवक नीरज पाल पिता सेवालाल पाल से प्रेम प्रसंग चलता था। दोनों शादी भी करना चाहते थे। ग्रामीणों के अनुसार, घर वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था।


रस्में निभाने के लिए लड़की को देखा तो गायब थी


छई माटी की रस्मों निभाने के बाद सभी परिजन घर वापस लौटे। अन्य रस्मों के लिए सुषमा को बुलाया गया, लेकिन वह घर पर नहीं थी। तलाश के बावजूद जब सुषमा नहीं मिली तो परिजन नीरज के घर पहुंचे। यहां नीरज भी गायब था। देर रात सेवालाल पाल के नहर किनारे स्थित खेत पर लगे आम के पेड़ पर एक ही रस्सी से दोनों के शव लटके मिले।


सूचना मिलने पर चंद्रनगर चौकी प्रभारी एसआई डीडी शाक्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों शवों को नीचे उतार कर पीएम के लिए राजनगर अस्पताल भेजा। यहां शाम को दोनों शवों का छतरपुर से आई डॉक्टरों की टीम ने पीएम किया। चंद्रनगर चौकी प्रभारी डीडी शाक्य ने बताया कि यह घटना प्रेम-प्रसंग के चलते हुई है। पीएम रिपोर्ट का इंतजार करेंगे।



Popular posts
हांगकांग / अर्थव्यवस्था को मंदी से उबारने के लिए 70 लाख नागरिकों को 92 हजार रुपए नकद देगी सरकार
सियासत / सिंधिया के खिलाफ जमीन से जुड़े दो मामलों की जांच ईओडब्ल्यू ने शुरू की, दोनों मामले सबूत के अभाव में हुए थे खत्म
भोपाल में सिंधिया शो / ज्योतिरादित्य बोले- प्रदेश में दो ही नेता कार में एसी नहीं चलाते, एक शिवराज-दूसरा मैं; हम एक और एक दो नहीं, ग्यारह हैं
एमपी / स्पीकर ने 22 विधायकों को जारी किया नोटिस; शुक्रवार को छह, शनिवार को सात और बाकी विधायकों को रविवार को बुलाया