छतरपुर / एसडीएम दफ्तर में तोड़फोड़ और फायरिंग के आरोपी अनिल सपकाले कोर्ट में पेश; वकीलों ने लगाए 'एसडीएम चोर है' के नारे

पांच दिन पहले एसडीएम कार्यालय में तोड़फोड़ और फायरिंग की कराने की साजिश रचने के आरोपी एसडीएम अनिल सपकाले को शनिवार को पुलिस कोर्ट में पेश किया। आरोपी सकपाले को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विपिन सिंह भदौरिया की कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस ने सुरक्षा घेरे में एसडीएम को कोर्ट के अंदर ले गए। 


कोर्ट परिसर में एसडीएम को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। जैसे ही एसडीएम सपकाले को पुलिस कोर्ट परिसर में लेकर पहुंची, वकीलों ने 'एडीएम चोर है' के नारे लगाए गए। पुलिस एसडीएम को सुरक्षा घेरे में अंदर ले गई और फिर सुरक्षा घेरे में ही बाहर लेकर आए। कोर्ट ने एसडीएम सपकाले को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। 



शुक्रवार को पुलिस ने छतरपुर एसडीएम कार्यालय में हुई तोड़फोड़ और फायरिंग का खुलासा करते हुए बताया था घटना का मास्टर माइंड खुद एसडीएम अनिल सपकाले ही था। एसडीएम ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंत्री जावेद अख्तर और श्रीकृष्णा यूनिवर्सिटी के चेयरमैन पुष्पेंद्र गौतम की मदद से वारदात को अंजाम दिया था। वारदात से एक घंटा पहले जावेद ने एसडीएम के पास लड़के भेजे और एसडीएम ने इन्हें घटना के टिप्स दिए।


शुक्रवार को पुलिस ने एसडीएम सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एसडीएम सपकाले को शुक्रवार को ही आरोप की पुष्टि होने के बद निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद पुलिस ने सपकाले को गिरफ्तार कर लिया था।



Popular posts
हांगकांग / अर्थव्यवस्था को मंदी से उबारने के लिए 70 लाख नागरिकों को 92 हजार रुपए नकद देगी सरकार
एमपी / स्पीकर ने 22 विधायकों को जारी किया नोटिस; शुक्रवार को छह, शनिवार को सात और बाकी विधायकों को रविवार को बुलाया
मध्य प्रदेश / दिग्विजय ने राज्यसभा के लिए नामांकन भरा, कहा- ये विचारधारा की लड़ाई, सिंधिया ने इसमें गोडसे को चुना
सियासी घमासान / बेंगलुरु में बागियों से मिलने गए जीतू पटवारी को पुलिस ने हिरासत में लिया, छूटने पर बोले- क्या दोस्तों से मिलना गुनाह है?
पीजी हादसा / 6 महीने पहले फ्रेंच क्लासिस में दाखिला दिलाया तो विधवा मां से आखिरी बार मिली थी रिया, अब 27 मार्च को जाना था मिलने